ज़माअत-ए-इस्लामी हिंद हजारीबाग ने किया एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
हजारीबाग–पगमिल स्थित ग्रांड पैलेस मे जमाअत इस्लामी हिंद हजारीबाग इकाई की ओर से एकदिवसीय जिला काफ्रेंस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दरूद-ए-पाक पढ़कर की गई। मौके पर बड़ी संख्या मे ख्वातीन व हजरात मौजूद थे। झारखंड राज्य की वर्तमान स्थिति और हमारी जिम्मेदारी पर प्रो. इनाम नबी सिद्दिकी, डा. ए.ए. फारूकी, रिटायर्ड लेबर कमिश्नर शाहनवाज खान, मौलाना समद, मोलाना शकलुर्रहमान, मौलाना नसीरूद्दीन, डा. जफरुल्लाह सादिक ने तालीमी मयार पर तकरीर कर लोगो को जागरुक किया। मौके पर प्रो. ई.एन. सिद्दीकी ने मुल्क व सूबे में मुसलमानों में तालीमी ग्राफ नीचे होने के कारण आज वह समाज के हर क्षेत्र में पीछे है। उन्होने आगे कहा कि तालीम हासिल करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दें। तभी हमारा समाज मुकाम हासिल कर सकता है। डा. ए.ए. फारूकी ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में शिक्षित होना जरूरी है। यह कार्यक्रम जमाअत-ए- इस्लामी हिंद के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब जियाउल हक झारखंड राज्य अलमनार एजूकेशन फाउंडेशन के सचिव जनाब ज़ियाउल हक ने की। वहीं मंच संचालन संयोजक शाहिद जमाल और धन्यवाद ज्ञापन शबाहत हुसैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सैयद इरफ़ान, सैयद अब्दुल बारी, इम्तियाज आलम, शाहिद रजा, मतीन अंजुम, शबाहत हुसैन व शाहिद जमाल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a comment