झारखंड : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 को लेकर बड़ी घोषणा की है। आयोग ने इस बार परीक्षा में 15 नए एलाइड विषय शामिल करने का निर्णय लिया है। इन विषयों को पहले से मौजूद 43 कोर विषयों के साथ जोड़ा गया है। इससे अब अधिक संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र हो सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 तय थी, लेकिन अब आयोग ने इसे बढ़ाकर 1 दिसंबर 2025 (रात 11:45 बजे तक) कर दिया है। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 3 से 5 दिसंबर 2025 के बीच सुधार (Correction) कर सकेंगे।
नए जोड़े गए एलाइड विषयों का विवरण
लाइफ साइंस (कोड 703): अब इसके अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, बायोकैमिस्ट्री और बायोसाइंस जैसे विषय जोड़े गए हैं।
इतिहास (कोड 06): आर्कियोलॉजी (पुरातत्व) को एलाइड विषय के रूप में शामिल किया गया है।
लेबर एंड सोशल वेलफेयर (कोड 55): अब रूरल डेवलपमेंट भी इस श्रेणी में जोड़ा गया है।
होम साइंस (कोड 12): इसके अंतर्गत सीएनडी (क्लोदिंग एंड न्यूट्रिशन) तथा टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग जोड़े गए हैं।
फिजिकल साइंस (फिजिक्स) (कोड 705): अब इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस को नया एलाइड विषय बनाया गया है।
JPSC के अनुसार, इन नए विषयों को शामिल करने का उद्देश्य शैक्षणिक विविधता को बढ़ावा देना और विभिन्न विषयों के स्नातकों को परीक्षा में शामिल होने का अधिक अवसर प्रदान करना है। आयोग ने कहा कि यह निर्णय अभ्यर्थियों की मांग और विषयगत समानता को ध्यान में रखकर लिया गया है।
Leave a comment