रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
झारखंड एटीएस व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नुरूद्दीन हसन उर्फ चरका जिनका उम्र-46 वर्ष, पे0- स्व० मकबूल हसन सा०- पतरातु बस्ती, दुर्गा मण्डप के पास, थाना- पतरातु जिला – रामगढ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त के पास से पिस्टल -01, मैंगजीन -01, 9 एम0एम0 जिंदा कारतूस – 05 आदि की बरामदगी की गयी है उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त पतरातु (भुरकुण्डा ) थाना काण्ड संख्या-30 / 2023, दिनांक 26.02.2023, धारा-302/34/120 (बी०) भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट में नामजद अभियुक्त था।उक्त अभियुक्त पुर्व में भोला पाण्डेय गिरोह का सक्रिय सदस्य था एवं कोयला कारोबारियों अन्य व्यापारियों से जान मारने की धमकी देकर लेवी रंगदारी की मांग करता था जिन्हें गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Leave a comment