डकरा : झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला सहसचिव प्रभारी प्रदीप भोगता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज के माननीय मुख्यमंत्री एवं झारखंड राज्य के कल्याण मंत्री माननीय हफीजुल हसन के प्रति आभार व्यक्ति किये है उनके द्वारा झारखंड राज्य में अल्पसंख्यक आयोग का गठन कर अल्पसंख्यकों को उपहार दिया गया है । अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर माननीय हिदायतुल्लाह खान को नियुक्त किये जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है राज गठन के बाद अल्पसंख्यकों के द्वारा आयोग की गठन की मांग हमेशा से की जा रही थी जिसका गठन कर अल्पसंख्यकों के संबंधित मामलों का क्रियावन जल्द से जल्द अब हो पायेगा झारखंड राज्य में रहने वाले सभी भाषाई अल्पसंख्यक के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के प्रति अपनी आभार व्यक्ति की है शुभकामनाएं देने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप भोगता, इस्लाम अंसारी, तोहिद अंसारी, मोहम्मद रिजवान आलम, फारूक राजा, इरफान खान ,सलामत अंसारी ,अमर भोगता, नरेश गंझू,अमित भोगता,रमेश तुरी,रमेश गंझू,सूरज गंझू,सहित कई लोगो शामिल थे।
Leave a comment