

हजारीबाग: शनिवार को जिला कार्यालय हीराबाग में झामुमो जिला समिति कि बैठक हुई.बैठक कि अध्यक्षता केन्द्रीय सचिव सह झामुमो हजारीबाग के मुख्य संयोजक श्री संजीव कुमार बेदिया एवम संचालन संयोजक मंडली सदस्य सह पूर्व जिला सचिव नीलकंठ महतो ने किबैठक में प्रमुख रूप से आगामी 4 अप्रैल को झामुमो हजारीबाग के 44वें स्थापना दिवस समरोह को सफल बनाने पर चरचा हुई. कार्यक्रम में नागपुरी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कि धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री श्री फागू बेसरा पार्टी विधायक समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय सदस्य टेकोचंद महतो, मो इजहार, रफीक अंसारी, झारखंड बाल संरक्षणकि सदस्या रुचि कुजूर गौरव पटेल, नईम राही, संजय सिंह, नईम राही यासीन ख़ान, सुनील शर्मा, लाखन लाल महतो, देवी राम हेंब्रम मुकेश राउत बिरेंद्र राणा, राजा मोहम्मद,मनोहर राम,महताब हुसैन, रवि सिंह, सरफराजअहमद उज्ज्वल सिंह, कपिलदेव चौधरी, सलीम अंसारी, छोटेलाल बेसरा,कुद्दुस अंसारी,संजय मेहता, यासीन अंसारी, लखीराम मांझी संजय प्रजापति इफ्तेखार अहमद, मनोज मोदी, निसार अंसारी, मनसा देवी, नजराना प्रवीण, कौसर हुसैन, जयनारायण दास, अब्दुल्ला खान समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थि थे।

Leave a comment