रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिले के पुरणीमण्डप रामगढ़ कैंट निवासी ने रामगढ़ थाना में दुकान में हजारों का लूटपाट मारपीट धमकी का आरोप लगाया। कहा मैं कामरान रजा पिता तौहीद रजा खान -ग्राम पुरनीमण्डप रामगढ़ कैन्ट, जिला रामगढ़ का रहने वाला हूँ।कल रात्री डॉ अनिल कुमार सिंह ( भुतपूर्व चिकित्सक नइसराय (2) सरोज सिंह 3) अरुण बनर्जी नई सराय 4) टेनी सिंह पिता ईश्वर सिंह सहित लगभग – 15-20 व्यक्तियों द्वारा मेरे दुकान मे घुसकर दुकान परिसर में रखें इन्वर्टर बैटरी सहित अन्य समान फैंकने लगें।

जिस कारण कई सामान को क्षती हुई है और हमारे दुकान की लाखों का समान की क्षति हुई है। साथ ही मेरे दुकान के गल्ले में रखा नगद लगभग 6300/- रुपया अनिल कुमार सिंह द्वारा निकाल लिया एवं मेरे जैब में रखें पैसे भी छीन लिया गया है। जिसके बाद मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मैंने अपने भाई और पिता को फोन कर दुकान बुलाया दुकान पहुंचते ही मेरे भाई इमरान द्वारा विरोध करने पर अनिल कुमार सिंह। सरोज सिंह द्वारा गाली गलौज करने लगे। मामले को ज्यादा बढ़ता देख मेरे द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और दुकान के अंदर पहुंचे भिड़ से बचाया गया।

और त्वरित रामगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। जिसे लेकर पीड़ित कामरान रजा ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने पहुंचे लेकिन भुक्तभोगी के बयान अनुसार थाना प्रभारी द्वारा नाही आवेदन लिया गया है ना शिकायत दर्ज। पूरे मामले पर पीड़ित ने कहा पुलिस द्वारा आखिर क्यों आवेदन नहीं लिया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर भुक्तभोगी कामरान रजा और इमरान रजा से पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
Leave a comment