
हजारीबाग/कटकमसांडी – झारखंड मुक्ति मोर्चा के कटकमसांडी प्रखंड प्रभारी राजा खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैत्रिक गांव नेमरा पहुंचकर Dishom Guru शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा, “गुरुजी झारखंड के गांधी स्वरूप हैं, जिनके संघर्ष और बलिदान ने राज्य को नई पहचान दी।”
राजा खान ने गुरुजी के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता बल्कि आदिवासी अस्मिता, हक और अधिकार की लड़ाई के प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि गुरुजी के आदर्शों पर चलकर झारखंड के विकास और एकता में योगदान दें।
इस दौरान JMM कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और “Dishom Guru अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
Leave a comment