डकरा : खलारी कांग्रेस कमिटी समनवय की बैठक डकरा स्थित इंदिरा तुरी की आवास में सम्पन हुई।बैठक की अध्यक्षता खलारी प्रखण्ड साबिर अन्सारी व संचालन मण्डल अध्यक्ष रमेश चौहान ने की।बैठक में प्रदेश सचिव इंदिरा देवी मौजूद थे।इस बैठक में महिला कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष का चयन सर्व समिति से किया गया।इस अवसर पर सलामत अंसारी,विकाश तुरी,रामपसी,अजय तुरी ,राजू रजक,शंकर महतो,नरेश कुमार,मनोज गंझू,मुन्नी देवी,नीलू डवी,अनिता देवी,सुधा झा,सुमन देवी आदि सहित के लोग मौजूद थे।
Leave a comment