
सभी टीमों को जर्सी देकर बढ़या गया मान

नव झारखंड फाउंडेशन के तत्वाधान में दारू प्रखंड के हर्ली फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया 32 टीम के प्रतिभागियों ने भाग लिया। नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा का आगमन हुआ। कार्यक्रम में श्री राणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार होना समाज को एक अद्भुत अनुभूति देता है देश सेवा के लिए युवा दृढ़ और संकल्पित हो। युवा देश का ही नहीं विदेशों में भी भारत का प्रतिनिधित्व एवं परचम लहरा रहा है। तत पश्चात नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा के द्वारा कुल 32 टीम के खिलाड़ियों के बीच जर्सी देकर मनोबल बढ़ाया गया। कर्यक्रम मे उपस्थित उमेश यादव, धनजय पांडेय, सतीश पांडेय जगदेव राणा, अनुज यादव, विक्की सिंह संजय,समीर, आदि कई लोग उपस्थित थे।
Leave a comment