हजारीबाग।
कोर्रा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या कांड के एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया है। थाना कांड संख्या 155/21 के अप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश गंझु उर्फ विनोद गंझु (पिता- स्व. महावीर गंझु, निवासी- बिरहु, थाना- सिमरिया, जिला- चतरा) को पुलिस ने सोमवार (25 अगस्त 2025) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 (हत्या एवं सामूहिक आपराधिक षड्यंत्र) से संबंधित है।
कोर्रा थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी से मृतक के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद और मजबूत हुई है। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की सख्ती भी साफ झलक रही है।
Leave a comment