
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
सोमवार को ग्राम पंचायत कोतो के मस्जिद कौलनी आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया निधि सिंह व वरीय समाजसेवी जय प्रकाश सिंह ननकी ने 15 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया साथ ही गर्भवती महिला व धात्री महिलाओं के बीच बर्तन का भी वितरण किया। मुखिया निधि सिंह ने कहा कि इस वर्ष अभी काफी ठंड पड़ रही है ऐसे में अभी तक कंबल की व्यवस्था नहीं हो पाने से जरुरतमंद परिवार को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया निधि सिंह ने कहा है कि ठंड को देखते हुए जिला व प्रखंड प्रशासन से मांग की है जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। मौके पर सेविका सैमुनिशा खातुन, सहायिका लैला बेगम,रेहाना खातुन,मासुम रजा,कैकशा प्रवीण, साहिस्ता प्रवीण,रूमन कुमारी, क्रान्ति देवी आदि उपस्थित हुए।
Leave a comment