रामगढ जिले के कुरसे पंचायत स्थित मुखिया संदीप उराँव ने आज राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत के धर्म गुरु सह झारखंड आंदोलन कारी डॉ प्रवीण उराँव का देहांत दिल का द्वौरा पड़ने के वजह से हो गई थी जिसे लेकर दुख वयक्त किया । आपको बताते चलें की डॉ प्रवीण उराँव,, सरना आदिवासी समाज के लिए दिन रात एक कर समाज को मजबूती प्रदान के साथ समाज को जगाने का काम करते थे !उनका समय से पहले दुनिया से चले जाना आदिवासी समाज के लिए बहुत ही छती है इसका भरपाई करना मुश्किल है ! इस घटना से झारखंड समेत पुरे भारत के आदिवासी में दुःख की लहर है उनके दुःख की इस घड़ी में शामिल होने संदीप उराँव (प्रदेश महासचिव सह मुखिया, पार्वती उराँव, सुशीला उराँव, बिरसी उराँव, कांति किस्पोट्टा, प्रिंस बेदिया, बिना पहनाइन,भरत लिंडा,सुनील मुंडा,विकाश कच्छप, सुभाष उराँव अन्य लोग शोक ब्यक्त करने रांची उनके पैतृक आवास में पहुंचे !
Leave a comment