Bureau report,Amar Goswami
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी तत्वधान में लीडर डेवलपमेंट मिशन की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखेर भगत के नेतृत्व में एवं लोहरदगा विधानसभा कॉर्डिनेटर दीपक ओझा एवं प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद की उपस्थिति में की गई,लोहरदगा विधानसभा कॉर्डिनेटर दीपक ओझा ने कहा लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में लीडर डेवलपमेंट मिशन का कार्य चल रहा है जिसके तहत संगठन को जिला स्तर, प्रखंड स्तर, एवं पंचायत स्तर पर संगठन को सशक्त करना है और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के वैसे कार्यकर्ताओं को जो कांग्रेस के लिए काफी सक्रिय एवं निष्ठावान है उनके अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करके उन्हें संगठन में उचित पद देते हुए आगे बढ़ाया जाएगा प्रदेश प्रतिनिधि सह बिशुनपुर प्रभारी नेसार अहमद ने कहा कि यह काम जिला स्तर प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर करना है जिसके तहत महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सेवादल, ओबीसी प्रकोष्ठ, एसटी प्रकोष्ठ एससी प्रकोष्ठ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति कर उनकी पूरी कमेटी बनाई जाएगी जिलाध्यक्ष सुखेर भगत ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के कार्य में पूरी कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता सक्रियता के साथ सहभागिता निभाएगी सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने कर्तव्य के निर्माण को लेकर सजग हैं और रिक्त पदों को भरते हुए सभी को जिम्मेदारी प्रदान की गई।

मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत,रीना कुमारी, सीमा परवीन,हाजी सिकंदर अंसारी,विशाल डुंगडुंग,विनय उरांव,शाहिद अहमद बेलु,विनोद खेरवार,युनूस अंसारी,जुगल भगत,सत्यदेव भगत,तारिक अनवर,दीपक ठाकुर,संतोषी उरांव, सैफ अहमद मोनिका उरांव,स्वाति महलि,सरस्वती कच्छप,बबीता देवी,संभू प्रजापति,रंजीत लकड़ा, गुलाम जिलानी, हरि भगत,मोसिब अंसारी,रफीक अंसारी, कबीर अंसारी,दुर्गा उरांव,प्रकाश उरांव, जमील अंसारी,रुस्तम अंसारी,जफर इमाम,इस्राफील अंसारी, खुसबू नायक,आदि उपस्थित थे।
Leave a comment