धनबाद/झारखंड: बाघमारा कतरास ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत मोहलीडीह ग्राउंड के समीप ईस्ट बसुरिया ओपी के नए चेक पोस्ट का निर्माण किया गया। लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी वहां ताला लटका हुआ हैं।
बताते चले आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए चेक पोस्ट में ट्रैफिक पुलिस नदारत देखने को मिली! वहीं आसपास के स्थानीय ग्रामीण बताते हैं के इस नए चेक पोस्ट में दिन भर एक भी जवान नहीं दिखाई देते हैं जबकि शाम ढलते ही इक्का दुक्का जवान देखने को मिलते हैं। सवाल उठता है कि सुबह से लेकर दोपहर तक दोपहर से लेकर शाम तक इस चेक पोस्ट में एक भी पुलिस जवान का ना होना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में चेक पोस्ट में हमेशा ताला लटका मिलता है जबकि आम जनों की सुविधा के लिए इसे बनाया गया हैं।
बोर्ड पर नियम कानून का पालन करने को साफ अक्षरों में लिखा है कि ट्रैफिक नियम का पालन करें और सुरक्षित रहें, पर यहां ना तो कोई नियम का पालन कराने के लिए जवान मौजूद हैं और ना ही ट्रैफिक नियम का पालन हो रहा है ऐसी स्थिति में यह चेक पोस्ट मात्र मुक दर्शक बनकर रह गई है!
Leave a comment