रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग सहित भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। इस बीच रेलवे गुड साईड के नेपाल यादव समाजसेवी। धनंजय यादव। भोला यादव। किशोर यादव ने सभी मजदूरों संग भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव विधि-विधान के साथ किया ।

जिस बीच समाजसेवी नेपाल यादव ने गुड साईड में संचालित सभी पोकलेन मशीन। जेसीबी। डोजर। हाइवा में अगरबत्ती जलाएं और नारियल फोड़कर विश्वकर्मा पूजा की गई। आपको बताते चलें कि पतरातु प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही सीसीएल ।विद्युत पावर डिविजन।सीसीएल के छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी। इसी तहत् आज भुरकुंडा रेलवे गुड साईड में विधिवत पूजा-अर्चना कर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया।

वहीं मौके पर नेपाल यादव समाजसेवी एवं धनंजय यादव ने कहा भुरकुंडा गुड साईड में मजदूरों के साथ मिलकर हर साल विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। आपको बताते दें कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए आजके दिन विश्वकर्मा जयंती के रूप में विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है।दरअसल विश्वकर्मा को दुनिया को सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है इसलिए इस दिन उद्योगों, फेक्ट्रियों और हर तरह के मशीन की पूजा की जाती है जिसके तहत भुरकुंडा गुड साईड में आज विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया।

Leave a comment