दिनांक 4 जून 2025, बुधवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर 5158वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस—महेश नवमी—उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान महेश एवं माता पार्वती के आशीर्वाद से 5158 वर्ष पूर्व माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी।
इस शुभ अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा संगठन , रांची के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 जून से 8 जून 2025 तक महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों—बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों—के लिए समर्पित होगा।
मीडिया प्रभारी श्री अशोक साबू एवं श्रीमती रश्मि मालपानी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
स्कूटोथॉन,रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर
इंडोर गेम्स: कैरम, शतरंज, सुडोकू
मनोरंजन: फन अंताक्षरी, किड्स जैम, जोड़ीदार फन विथ टैलेंट
सामाजिक परिचर्चा: “जीवनसाथी चयन में युवा एवं अभिभावकों की सोच”
प्रभात फेरी एवं रुद्राभिषेक
वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान
ओजस्वी एवं प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक संध्या
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक:
श्री सुरेश सारडा, श्री अमित मालपानी, श्रीमती विनीता बिहानी, श्रीमती कविता मंत्री, श्री अंकित काबरा एवं श्री आकाश चितलांगिया।
सभा अध्यक्ष – श्री किसन कुमार साबू ,सचिव – श्री नरेन्द्र लाखोटिया
महिला समिति अध्यक्षा – श्रीमती भारती चितलांगिया ,सचिव – श्रीमती बिमला फलोड़ ,
युवा संगठन अध्यक्ष – श्री विनय मंत्री ,सचिव – श्री हेमन्त माहेश्वरी
अन्य सक्रिय सदस्य – श्री अंकुर डागा, श्री बसंत लाखोटिया, श्री प्रभात साबू, श्री हेमंत साबू, श्री मनमोहन मोहता, श्री गिरिजाशंकर पेड़ीवाल, श्री श्याम बियानी, श्री राजेश सोमानी सहित अन्य सदस्यगण।
यह आयोजन पूरे समाज को एक सूत्र में बाँधने एवं हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता को सशक्त करने का प्रयास है।दिनांक 4 जून 2025, बुधवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर 5158वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस—महेश नवमी—उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान महेश एवं माता पार्वती के आशीर्वाद से 5158 वर्ष पूर्व माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी।
इस शुभ अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा संगठन , रांची के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 जून से 8 जून 2025 तक महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों—बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों—के लिए समर्पित होगा।
मीडिया प्रभारी श्री अशोक साबू एवं श्रीमती रश्मि मालपानी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
स्कूटोथॉन,रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर
इंडोर गेम्स: कैरम, शतरंज, सुडोकू
मनोरंजन: फन अंताक्षरी, किड्स जैम, जोड़ीदार फन विथ टैलेंट
सामाजिक परिचर्चा: “जीवनसाथी चयन में युवा एवं अभिभावकों की सोच”
प्रभात फेरी एवं रुद्राभिषेक
वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान
ओजस्वी एवं प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक संध्या
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक:
श्री सुरेश सारडा, श्री अमित मालपानी, श्रीमती विनीता बिहानी, श्रीमती कविता मंत्री, श्री अंकित काबरा एवं श्री आकाश चितलांगिया।
सभा अध्यक्ष – श्री किसन कुमार साबू ,सचिव – श्री नरेन्द्र लाखोटिया
महिला समिति अध्यक्षा – श्रीमती भारती चितलांगिया ,सचिव – श्रीमती बिमला फलोड़ ,
युवा संगठन अध्यक्ष – श्री विनय मंत्री ,सचिव – श्री हेमन्त माहेश्वरी
अन्य सक्रिय सदस्य – श्री अंकुर डागा, श्री बसंत लाखोटिया, श्री प्रभात साबू, श्री हेमंत साबू, श्री मनमोहन मोहता, श्री गिरिजाशंकर पेड़ीवाल, श्री श्याम बियानी, श्री राजेश सोमानी सहित अन्य सदस्यगण।
यह आयोजन पूरे समाज को एक सूत्र में बाँधने एवं हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता को सशक्त करने का प्रयास है।
Leave a comment