आईसेक्ट विश्वविद्यालय में क्रिकेट, दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

Spread the love

प्रतिभा तलाशना और निखारना प्रतियोगिता का उद्देश्य : डॉ मुनीष गोविंद

विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में समावेशी विकास को मिलता है बल : डॉ पीके नायक

हजारीबाग। स्थापना दिवस को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में 04 मई से लेकर 15 मई तक चलने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन शनिवार को क्रिकेट, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, चेस, गीत, गजल, नृत्य व कव्वाली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुलपति डॉ पीके नायक के हाथों दीप प्रज्ज्वलित व हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर डॉ नायक ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराए जाने से विद्यार्थियों के समावेशी विकास को बल मिलता है। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को तलाशना और उसे निखारना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के साथ साथ खेल-कूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर कराए जाने के कारण ना सिर्फ विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है बल्कि इन प्रतिस्पर्धाओं में नई-नई प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आती है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्पोर्ट्स कमेटी के हेड डॉ रूद्र नारायण ने बताया कि चेस और बैडमिंटन का फाइनल राउंड शनिवार को खेला गया जबकि 7 टीमों वाली क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत शनिवार को हुई, जिसमें पहला मैच उदय रंजन, मुकेश कुमार, सौरभ सरकार व राहुल राजवार के देख-रेख में बीसीए सेकेंड सेमेस्टर व बीबीए चौथे सेमेस्टर के बीच खेला गया। अंपायर के रूप में सह प्राध्यापक प्रभात किरण व संजय दांगी जबकि कमेंटेटर के तौर पर छात्र ज्योतिरादित्य व अमन शाह ने योगदान दिया। वहीं टिचिंग व नन टिचिंग स्टाफ के बीच भी रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। डॉ नारायण ने बताया कि छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता पूरी करा ली गई है जबकि छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए अगले एक-दो दिनों तक दौड़ प्रतियोगिता कराए जाने के बाद ही फाइनल परिणाम सामने आ पाएंगे। इधर सांस्कृतिक कमिटी की हेड डॉ रोजीकांत की अगुवाई में गीत, गजल, नृत्य व कव्वाली प्रतियोगिता कुमारी सीमा, उमा कुमारी, प्रीति वर्मा, प्रीति व्यास, डॉ स्वाति भार्गव, विन्नी प्रिस्का टोप्नो की देखरेख में संपन्न कराई गई। डॉ रोजीकांत ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में परफॉर्म करने का मौका भी दिया जाएगा। बताते चलें कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को आगामी 16 मई को आयोजित विश्वविद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। ज्ञात हो कि स्थापना दिवस के मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित विश्वविद्यालय ग्राउंड में आगामी 16 मई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave a Reply