:-
:- भाजपा एवं पी एन सिंह शहीद विरोधी है – मासस
आज दिनांक 10 अक्टूबर को मासस के बैनर तले स्टील गेट भगत सिंह चौक पर भगत सिंह के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया गया, इस धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता बीडी गोस्वामी तथा संचालन सतनारायण सिंह ने किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मासस केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू एवं विशिष्ट अतिथि मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे, कार्यक्रम मैं सर्व प्रथम शहीदे आजम भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा की राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन में सर्वोपरि भूमिका निभाने वाले शहीदे आजम भगत सिंह की किसी भी प्रकार से उनके छवि (कद)को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से छोटा करने के साजिश का हम विरोध करते हैं, इस सवाल पर संपूर्ण राष्ट्र को गहन मंथन एवं विचार करने की आवश्यकता है,देश मुक्ति आंदोलन में हुए तमाम शहीदों को हमेशा हम सम्मान करते आरहे हैं एवं करते रहेंगे, यहां दो दशक पहले स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति स्थापित किया गया और इस जगह का नाम भगत सिंह चौक के नाम से अंकित है, लेकिन आज दो दशक बाद धनबाद के सांसद पीएन सिंह द्वारा मांग करने पर बीसीसीएल के सीएमडी इस नामांकित शहीद स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का आदम कद मूर्ति स्थापित करने का निर्णय को हम विरोध करते हैं एवं इसका घोर निंदा करते हैं,पूर्व निर्धारित एक शहीद स्थल पर उनका आदम कद मूर्ति लगाना निंदनीय है,उन्होंने कहा यदि भगत सिंह के मूर्ति पर किसी प्रकार छेड़छाड़ किया गया तो मासस इसका पुरजोर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिला अध्यक्ष विंदा पासवान ने कहा की भाजपा देश में पुराना धरोहर को मिटाना चाहती है, किसी भी ऐतिहासिक चीज को मिटाना संभव नहीं है,भगत सिंह के मूर्ति के जगह किसी अन्य की मूर्ति लगी तो मासस सड़क से लेकर कोयला भवन तक आंदोलन करेगा , सरायढाला मासस इसके संयोजक हिमांशु मंडल ने कहा सिंदरी को बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी थे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेई के समय ही सिंदरी बंद हुआ,यदि अटल जी का मूर्ति लगाना है तो सिंदरी में लगाना बेहतर होगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार महतो, रामप्रकाश महतो, मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, मगाराम महतो,भक्तू महतो,सतनारायण सिंह,समीर गोस्वामी,हिमांशु मंडल, गोकुल चंद महतो, संदीप कौशल, देवीलाल महतो, सुनील महतो, देवाशीष पांडे, धर्म बावरी, खीर खीतीस दा,सुभाष मुर्मू, अशोक कुमार राय,शीतल दत्ता,भूषण महतो, मोहम्मद इम्तियाज ,राजेश बेरवा, विजय पासवान, उदय सिंह,शिवालक पासवान,अखिलेश महतो, विवेक कुमार, संटू सिंह, चौधरी भूइया,
Leave a comment