धनबाद, रोजगार,स्थानीय नीति,शिक्षा-स्वास्थय,पानी-बिजली के सवाल पर मासस-भाकपा माले की ओर मंगलवार को धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक से प्रतिरोध मार्च निकाल कर धनबाद कोर्ट होते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर चौक होते हुए जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना में मुख्य मांगे में झारखंड राज्य में स्थानीय नियोजन नीति खतियान आधारित सरकार सुनिश्चित करें l राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार जिला के गैर सरकारी संस्थानों में स्थानीय को 75% रोजगार जिले का स्थानीय बेरोजगारों को ही दी जाए l चौतरफा निजी करण कॉरर्पोरेटमुखी लेबर कोड एवं कृषि का कोरपोंरेटीकरण नीति केंद्र सरकार बंद करें । स्पष्ट विस्थापन एवं पुनर्वास नीति बनाई जाए। धनबाद जिला में बीसीसीएल द्वारा गैर अधिग्रहित रैयती जमीन में अवैध ढंग से जबरन कोयला उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है इसे रोका जाएl सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट को कड़ाई से लागू किया जाए आदि शामिल था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मासस के जिला अध्यक्ष बिन्दा पासवान व संचालन माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद ने किया।वक्ताओं ने कहा कि के भाजपा सरकार देश में फ़ासीवाद और नफरत के राजनीतिक कर देश में शासन कर रही है।28 मई को नई संसद भवन उद्घाटन में साधु-संतों व बलात्कारी सांसद बृजभुषण शरण सिंह को संसद भवन में सम्मानित किया गया और लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने का काम किया गया।दूसरी तरफ देश को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने वाली पहलवान बेटियों के लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचल दिया गया।
झारखंड राज्य अलग हुए 23 वर्ष गुजर जाने के बाद भी रोजगार व स्थानीय नीति लागू नहीं होना दुर्भाग्य की बात है l देश की मोदी सरकार जिन मुद्दों पर सत्ता पर काबिज हुई उन मुद्दों को दर किनार कर पूंजीपति वर्गों के दिशा निर्देश पर चल रही हैं l केंद्र की मोदी सरकार तमाम सरकारी उपकर्मो को बेच रही हैं,वहीं हेमंत सरकार राज्य में स्थानीय एंव नियोजन निति लागु करने में विफल साबित हुए।धरना कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मासस एंव माले से पांच प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त, धनबाद को एक ज्ञापन सौंपा। धरना में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केंद्रिये सचिव हरिप्रसाद पप्पू, बबलू महतो, दिल मोहम्मद, माले के राज्य कमिटी सदस्य नागेंद्र कुमार, कृष्णा सिंह,जिला कमिटी सदस्य नकुलदेव सिंह सुभाष चटर्जी,शेख रहीम, दिलीप महतो,मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, आगम राम, विजय पासवान, मुक्तेस्वर महतो, राणा चटराज, संदीप कौशल, शुक्ला दास, शीतल दत्ता, टूटन मुखर्जी, बादल बावरी, हरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, आगम राम, रविंद्र कुमार, रंजीत मोदी, गणेश महतो, जितेंद्र शर्मा,श्री राम विश्वकर्मा, महेश प्रसाद महतो, रमेश दा, सीताराम कुंभकार, लालू महतो, महादेव मुर्मू, दीपक कुमार, सुधीर महतो, भोजो हरि महतो, सागर मंडल, विमल रवानी, रमेश मुर्मू, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, भुनेश्वरी देवी, रेखा देवी, महेश पासवान, साधु शरण पासवान, कुंदन पासवान, दीपक चौहान, याकूब अंसारी, सारथी मंडल, पार्वती चक्रवर्ती, ठाकुर महतो, मुक्तेश्वर महतो, गोपाल महतो, राजेश महतो, अजय महतो,मणि शंकर सेन, मुमताज अंसारी, जयदेव पात्रा, अभिजीत बॉस, लखन सिंह, विश्वजीत राय, भगवान पासवान, और्धेदू कुमार दत्ता, ज्ञान उदय, त्रिलोकीनाथ, तरुण राज, अजरानी निशानी, अजय प्रजापति, वीर भगत आदि शामिल थे।
Leave a comment