रिपोर्ट। सुमित कुमार पाठक
पतरातु । रविवार को झामुमो रैयत विस्थापित-प्रभावित समिति,पतरातु की बैठक पतरातू प्रखंड के सौलिया गांव के फुटबॉल ग्राउंड में हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और संचालन मुमताज अंसारी ने किया। पतरातू औद्योगिक क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को दिनांक-01/12/2025 को रोजगार एवं प्रदूषण को लेकर आठ (8) सूत्री मांग पत्र हम विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया था
जिसमें अल्ट्राटेक प्रबंधन को दिए गए मांग पत्र पर दस (10) दिनों का समय सीमा दिया गया था लेकिन प्रबंधन द्वारा हम विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की मांगों पर किसी तरह से सकारात्मक पहल नहीं किया गया। जिसको लेकर आज हम विस्थावित-प्रभावित ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अपने हक-अधिकार को लेकर अल्ट्राटेक प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। दिनांक- 22/12/2025 ,दिन-सोमवार को सुबह से ही अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के गेट को जाम करने का निर्णय लिया गया। गेट-जाम में हम विस्थापित-प्रभावित ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पारंपरिक हारो-हथियार के साथ पहुंचेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव,सचिव मुमताज अंसारी, संरक्षक रंजीत बेसरा, महादेव करमाली, चंद्रनाथ मांझी, बलराम करमाली, देवेंद्र करमाली,दीपक करमाली,सुदेश मुंडा,अफताब आलम,नाहिद अंसारी, अजय भैया,भोला करमाली ,सागर करमाली, विष्णु करमाली,सुबोध करमाली,कुमदेव मुंडा,सतीश मुंडा, सरवन मुंडा,रविंद्र मांझी, जितेंद्र यादव,शशि यादव, चंदू करमाली,अर्जुन करमाली,विष्णु करमाली,सागर करमाली,अंतू करमाली,राजू करमाली,सुनील मुंडा,अनिकेत यादव,आलोक करमाली, दिनेश करमाली , विक्रम करमाली आदि लोग मौजूद हुए।
Leave a comment