
डकरा: खलारी प्रखण्ड में इडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुश्री यशस्विनीं सहाय के नामांकन में रांची चलो को लेकर लपरा पंचायत के मोनाटोला में सयुंक्त रुप से रैयत विस्थापित मोर्चा, कांग्रेस, झामुमो ने बैठक कर लोगों को कांग्रेस के उम्मीदवार को चुनाव में हर बुथ स्तर में जोर सोर प्रचार करने के बात कही इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार बैठा ने कहा देश में भाजपा सरकार के द्वारा जितने भी सरकारी संसथान को नीजी कमपनियो को बेंच दिये, देश के नवजवानों को सरकारी नौकरी से वंचित कर दिया,, कांग्रेस महिला नेत्री इन्दिरा देवी ने कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस को वोट देना होगा और राहुल गाँधी के हाथों को मजबूत करना है, झामुमो एवं रैयत विस्थापित मोर्चा के नेता रंथू उराँव ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा देश एवं राज्य में आदिवासियों, दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर दे रहा है, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसा कर जेल में डाला गया है इस बैठक में मुख्य रूप से शिवनारायण लोहरा, बिनोद भईया, रमेश चौहान, नीलू देवी, सुघा झा, लीली स्टेला, तारा देवी, नगीना देवी, सुनीता देवी आदि सहित कई लोग मौजूद थे।बैठक की अधयक्षता शिवनारायण लोहरा, वा संचालन बिनोद भईया ने की
Leave a comment