हजारीबाग: जिले में मेहता विकास मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजारीबाग के जुलू पार्क स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की है। पत्रकार वार्ता के दौरान मंच के अध्यक्ष कुमार केशव ने कहा है कि यह संगठन समाज में सेवा का कार्य करती है. बीते दिन कड़कड़ाती ठंड में कई लोगों के बीच कंबल का वितरण किया तो वहीं संस्था के द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय भवन भी लोगों का काम आ रहा है ।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन के नाम पर समाज के ही कुछ चुनिंदा लोग मेहता समाज को भ्रमित कर रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 18 जनवरी को हजारीबाग के ईचाक प्रखंड अंतर्गत सिझुआ मैदान में प्रस्तावित विशेष जनसभा को लेकर समाज में भ्रम की स्थिति है। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस महासभा का आयोजन मेहता विकास मंच द्वारा नहीं किया जा रहा है। कुमार केशव ने समाज के लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं और यदि संस्था के नाम पर किसी प्रकार की गुमराह या बरगलाने की कोशिश होती है तो इसकी सूचना मंच के पदाधिकारियों को दें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मेहता विकास मंच के नाम का अगल कोई दुरुपयोग कर संस्था की छवि धूमिल करते है तो उन वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता में मेहता विकास मंच, हजारीबाग के संरक्षक लखन कुमार मेहता, अर्जुन प्रसाद मेहता एवं दिलीप कुमार, अध्यक्ष कुमार केशव, उपाध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता और डॉ. ओमप्रकाश मेहता, सचिव सरोज कुमार मेहता, सह सचिव अनुप कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष निर्मल प्रसाद मेहता, संगठन सचिव युगल किशोर मेहता एवं अरुण कुमार मेहता, कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार मेहता और प्रदीप कुमार मेहता सहित सदस्य अजय कुमार मेहता एवं मुकेश कुमार मेहता उपस्थित रहे।
Leave a comment