गोलीकांड की घटना को लेकर अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्य एसपी से करेंगे मुलाकात दोषियों के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई की करेंगे मांग
कुजू: गोलीकांड की घटना के बाद शनिवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्य बड़ी तादाद में मृतक पोचरा निवासी जानकी यादव के आवास पहुंचे. यहां महासभा के सदस्यों ने आश्रित परिवार से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. तत्पश्चात महासभा के सदस्यों ने कहा कि जिला में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गया है. अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल के दिनों में जानकी यादव की भी गोली मारकर निर्मम हत्या की गई जो समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. सदस्यों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मामले में चुप नही रहने की हुंकार भरी. कहा वे जल्द रामगढ़ एसपी से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई की मांग करेंगे. गौरतलब हो कि गत 13 अगस्त को हथमारा सतीबेड़ा स्थित जमीन में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस क्रम में एक पक्ष से गोली चालन का भी कार्य किया गया था. जिसमें जानकी यादव की मौत हो गई थी. इधर घटना से मृतक का परिवार पूरी तरह मर्माहत है. साथ ही उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर हजारीबाग के पूर्व विधायक मनोज यादव, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव, जिला अध्यक्ष हीरा गोप, सचिव अनिल कुमार सिंह, अशोक यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद, संतोष यादव, महेश यादव, अर्जुन यादव, दामोदर यादव, रमन यादव, नकुल यादव, कमल यादव, नेमन यादव, धनराज यादव, जयनाथ यादव, संजय यादव, सुरेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Leave a comment