रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू का साप्ताहिक बैठक यूनियन कार्यालय पीटीपीएस मे हुआ जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया इस बैठक में मजदूरों की समस्याओ, सदस्यता अभियान व स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार को लेकर चर्चा किया गया
वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि एनटीपीसी मजदूर यूनियन पीवीयूएनएल शाखा पतरातू के द्वारा 15 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक यूनियन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा वही ठेका मजदूरो , मैनपॉवर के मजदूरो की समस्याओं एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार को लेकर यूनियन पीवीयूएनएल प्रबंधन को एक मांग पत्र सौपेगी
उपस्थित साथी- मनोज कुमार महतो, मनोज पहान, रमेश महतो , विक्की कुमार किशोर कुमार महतो चंदन कुमार आकाश कुमार बिजेंद्र कुमार संजीत कुमार राहुल कुमार निशु पर्वत रूपेश साहू आनंद कुमार विजय कुमार विक्की कुमार मोहन साहू फुलेश्वर कुमार संदीप ठाकुर, प्रदीप सिंह विनय गुप्ता नरेश सिंह, गुलशन उरांव, राजेश ठाकुर ,विजय महतो,अकबर अंसारी ,मोहम्मद रशीद, मोहम्मद उस्मान, मिथिलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Leave a comment