हजारीबाग: 75 वां आजादी के महोत्सव शुभ अवसर पर हजारीबाग के ईचाक प्रखंड अंतर्गत डाढा पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आज बहुत धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि के साथ प्रत्येक ग्राम से लाया गया और उसे प्रखंड कार्यालय भेजा जाएगा ।कार्यक्रम का शुरुआती दौर पंचायत की सुनीता देवी जीने मेरी माटी मेरा देश की गतिविधियों पर चर्चा की एवं हांथो में मिट्टी लेकर सभी को सपथ कराया गया।मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम रोजगार सेवक अभय कुमार सिंह, बीएफटी अशोक कुमार मेहता वार्ड सदस्य अशोक सिंह लीलावती देवी टिकेश्वर प्रजापति दीदी बाड़ी से अंगिरा कुमारी आशा देवी प्रसाद मेहता मुरली महतो सुरेश प्रसाद मेहता संजय मेहता राजीव रंजन , युवा समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि दयानंद कुमार उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Leave a comment