शहीदों को की गई श्रद्धांजलि अर्पित
कटकमसांडी (हजारीबाग) मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के शहीदों के याद में दीप प्रज्जवलित कर उनकी शहादत को नमन किया गया। मौके पर बीडीओ वेदवंती कुमारी ने कहा कि शहीदों ने अपने अप्रतिम त्याग और बलिदान देकर राष्ट्र की रक्षा की है। उनके इस शहादत का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। वहीं अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिस उन्मुक्त हवा में सांस ले पा रहे हैं। यह उन महान वीरों का त्याग और बलिदान का ही देनहै। उनके बलिदान को हम सभी नमन करते हैं। समारोह में गांव की मिट्टी को कलश में रख कर अमृत कलश यात्रा की गई और पंचप्राण का शपथ लिया गया। साथ ही लोगों ने शहीदों की याद में एक एक दीपक जलाकर शहीदो की शहादत को याद किया। मौके बीपीओ जयनारायण प्रसाद, जेई सुमन कुमार, मुखिया एखलाक अहमद, मुखिया अनवारूल हक, मुखिया कुंवारी बखला, मुखिया जयप्रकाश केसरी, मुखिया पिंकी राणा, मुखिया प्रतिनिधि शंभू यादव, कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, कार्तिक कुमार, मोना खान, मनोज यादव, कुलदीप कुमार, स्वयं सेवक कार्तिक राम, नेहा परवीन , विकाश कुमार, रंजीत कुमार, लेखराज यादव, भोला राणा, जीवन पप्पु सहित पंचायत सचिव गजाधर साव व रामावतार सिन्हा रोजगार सेवक लखन रविदास सहित प्रखंडकर्मी व अंचलकर्मी मौजूद थे।मौजूद थे।
Leave a comment