धनबाद गोविंदपुर सिंदरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू अंसारी एवं जबीर मजहर के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मटियाला पंचायत के मटियाला से मोहनपुर तक जो काफ़ी जर्जर सड़क था बहुत दिनों से लोगों का आवगमन ठप था लेकिन मटियाला पंचायत के युवा कांग्रेस नेता मज़हर एवं जबीर के पहल पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराया और उनसे मिला और मंत्री जी ने तुरंत अधिकारी को दिया दिशा निर्देश और और युवा कांग्रेस के साथियों एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता ने रोड का माफी किया और आगे विभाग को टेंडर के लिए तुरंत भेजें और ग्रामीण कार्य विभाग ने इस जर्जर सड़क की स्वीकृति दी जिसका मद लगभग 2 करोड़ 33 लाख 36000 ₹300 मात्र है जो 12 महीनों में बनकर तैयार हो जाना है पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बेलाल अन्सारी जी पंचायत समिति सदस्य मन्नान जी और ग्रामीणों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी नेता को मटियाला पंचायत भवन में पंचायत वासियों को जो सौगात मिला उसके उत्सव और खुशी में आज पंचायत भवन मटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया सभी कांग्रेसियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया मौके पर धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री बैजेन्द्र प्रसाद सिंह जी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष संतोष सिंह जी धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव जी धनबाद धनबाद जिला जिला 20 सूत्री सदस्य जोगिंदर सिंह जोगी जी गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी जी वही नेता अनिल साह ज मोइन अंसारी जी आकिब जावेद जी हसमत अन्सारी जी झारखंड मुक्ति मोर्चा के फारुख जी मटियाला के मुखिया पति बेलाल अंसारी जी मन्नान जी रमजान जी असरूद्दीन जी हरीश जी बबलू जी एवं यहां के सभी ग्रामीण उपस्थित थे
Leave a comment