नगर भवन में सैकड़ों पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर, नगाड़ा एवं सोलर लाइट का किया वितरण बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से मंत्री द्वारा किया गया
सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो

लोहरदगा स्थानीय विधायक सह मंत्री वित्त विभाग,योजना एवं विकास विभाग,वाणिज्यकर विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा लोहरदगा जिला अंतर्गत न्यू नगर भवन (सदर ब्लॉक के समीप) में बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से पारम्परिक वाद्य यन्त्र मांदर,नगाड़ा एवं अखड़ा सोलर लाइट का वितरण किया गया मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पारंपरिक संस्कृति आदिवासियों की पहचान है आधुनिक युग में हम पाश्चात्य परंपराओं को प्राथमिकता देते हैं और हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए पारंपरिक शैली, सांस्कृतिक स्थल, धार्मिक स्थल,वाद्य यन्त्र आदि को भूल जाते हैं लेकिन इसका विशेष महत्व है ,और इसी संस्कृति,सभ्यता,एवं परंपरा को बचाने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं,अब तक लोहरदगा जिले में 170 अखड़ा का निर्माण किया जा चुका है एवं त्योहार,धार्मिक अनुष्ठान ,बैठक नृत्य ,संगीत को ध्यान में रखते हुए सभी अखड़ा में सोलर लाइट का निर्माण भी किया जा रहा है,अब तक 60 सोलर लाइट अखड़ा में लगाए जा चुके हैं और अभी फिर 25 अखड़ा में सोलर लाइट लगाया जाना प्रगति पर है। विकास कार्य ,बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ परंपरा एवं संस्कृति भी हमारे जीवन के अभिन्न अंग है जिसे हमें बचाने की जरूरत है।

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि प्राचीन काल से जो आदिवासी परंपरा और संस्कृति चली आ रही है जिसे बचाने के लिए लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र वासियों के बीच पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर नगाड़े का वितरण किया जा रहा है इसके साथ साथ अखड़ा के लिए सोलर लाइट लगाया जा रहा है ताकि इर्द गिर्द के क्षेत्र प्रकाशमान हो सके यह डॉ रामेश्वर उरांव की बेहतर सोच है।मनोज कुमार महाप्रबंधक ने कहा कि मंत्री के निर्देशन में यह आदिवासियों को परंपरा जीवित रखने के लिए बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से वितरण किया गया उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी लोन लेने के लिए डेढ़ लाख तक का लोन में 0% पर दिया जा रहा है ताकि किसान साल भर अच्छे से खेती कर सके और उन्होंने कहा कि अगर किस साल में एक बार भी बैंक में रिटर्न पैसा करता है तो ब्याज 0% हो जाता है इसका लाभ जरूर उठाएं! इस मौके पर अशोक यादव,रोहित प्रियदर्शी उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, मनोज कुमार महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया,संजीव कुमार सिंह जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया,सत्यनारायण रजक चीफ मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया,जिप सदस्य संदीप कुमार गुप्ता, ठाकुर प्रसाद,जुगल भगत, अनिसअहमद,रविंदर सिंह खेरवार, विनोद सिंह खेरवार,हाजी सिकंदर अंसारी, विशाल डुंगडुंग,सीमा परवीन,असलम अंसारी, सोमे उरांव,अजय उरांव,सोमदेव उरांव,जलेश्वर उरांव,पुनीत उरांव,बबिता देवी, दुर्गा उरांव,फारुख हुसैन,आफताब अंसारी,नारायण उरांव, नेम्हस एक्का,मुनीम अंसारी,मनीष उरांव,नकुल उरांव,संतोषी उरांव,मोनिका उरांव,राम भंडारी उरांव,अंसार अहमद,सुशील उरांव,हरिदास उरांव,बुधवा उरांव,महावीर उरांव,सूरज मुंडा,कमरूल इस्लाम,राजकुमार उरांव,गणपत उरांव,विजय एक्का,इंतेखाब आलम,नाजिम अंसारी, मोजाहिर अंसारी, जुबैर अंसारी,अनमोल तिर्की,माजिद अंसारी,संदीप उरांव,अमनी उरांव, रमेश उरांव,रंथु उरांव,फुलमनी उरांव,कविता भगत, परना उरांव,आदि उपस्थित थे ।
Leave a comment