झारखंडब्रेकिंग

मिर्जा चौकी पोकलेन-हाईवा आगजनी कांड में 2 गिरफ्तार, 7 देसी रायफल बरामद: एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Share
Share
Khabar365news

साहेबगंज जिले के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में हुए पोकलेन और हाईवा आगजनी कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 7 देसी रायफल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विधिक भाग-34/25 दिनांक 02.06.2025 के तहत एक महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शातिर अपराधी सूर्या हांसदा गिरोह के साथ मिलकर इस बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान फागु माल पहाड़िया के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।

इस दौरान दो आरोपियों — फागु माल पहाड़िया एवं मंगल मरांडी, दोनों निवासी थाना मिर्जा चौकी, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने दामिनभिट्टा स्थित जय माता दी स्टोन क्रशर में पोकलेन और हाईवा वाहनों में आग लगाकर घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों के अनुसार, घटना में प्रयुक्त हथियारों को गिरोह के सरगना सूर्या हांसदा ने फागु के घर पर छिपा दिया था, जबकि अन्य हथियार लेकर वह फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फागु माल पहाड़िया के घर से कुल 7 देसी रायफलें बरामद की हैं।
दोनों ने न केवल अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, बल्कि गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है, जिसमें मुख्य रूप से सूर्या हांसदा शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज़ कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सकता है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Recent Posts








Related Articles
देशब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ में 2 ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का विरोध, संसद परिसर में प्रदर्शन कर रिहाई की मांग 

Khabar365newsछत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों को तस्करी और धर्मांतरण...

झारखंडब्रेकिंगरांची

समस्या को समाधान तक पहुंचाना हमारा दायित्व है: सन्नी शुक्ला

Khabar365newsझामुमो नेता सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक ने नगर विकास, खेलकूद एवं...