रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के लबगा पंचायत की मुखिया हेमा कुमारी की कल मंगलवार की रात्रि अपने मायके में बिजली करंट की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गई। जिसके बाद उनकी पार्थिव शरीर को आज लबगा लाया गया। वहीं आकस्मिक मृत्यु की सूचना पाकर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद अहले सुबह लबगा पंचायत की दिवंगत मुखिया हेमा कुमारी के निवास स्थान पहुंचकर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सांत्वना दी। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मुखिया हेमा कुमारी जी की आकस्मिक मृत्यु की सूचना काफी हृदय विदारक तथा अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई करना असंभव है। विधायक ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया तथा दुख की अपार घड़ी में धैर्य रखने को कहा। विधायक दिवंगत मुखिया के अंतिम यात्रा में भी शामिल हुई।
Leave a comment