हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर हमेशा सरकार तक जनता की आवाज बनकर समस्याओं को पहुंचाते हुए उसके निराकरण हेतु प्रयासरत रहते हैं। शनिवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने हजारीबाग के बिजली समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की
हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत सभी 36 वार्ड एवं आस- पास के पंचायतों में बिजली के पोल एवं तार की स्थिति काफी जर्जर है। ये पोल एवं तार 60-70 साल पुराने है तथा कई बार इनके टूटने से जान- माल की क्षति हो चुकी है। विधायक मनीष जायसवाल ने जनहित एवं लोकहित में क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग अविलम्ब कराने के लिए सरकार से आग्रह किया ।