पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
पाकुड़िया की ठंडी सुबह में गुरुवार को सिद्धू–कान्हू मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय मानवीय संवेदना और सेवा भाव का साक्षी बना। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की पहल पर यहां जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां गरीब, असहाय और बुजुर्ग लाभार्थियों के चेहरों पर राहत की मुस्कान साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रो. मरांडी स्वयं लाभार्थियों के बीच पहुंचे और उन्हें कंबल सौंपते हुए हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम सबसे ज्यादा गरीब और बुजुर्गों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में उनकी मदद करना केवल दायित्व नहीं बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में पंचायत स्तर पर भी कंबल वितरण किया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो।
विधायक ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को ‘अबुआ सरकार’ बताते हुए कहा कि यह सरकार वादों की नहीं, काम की सरकार है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी को सेवा भाव से काम करना होगा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. स्टीफन मरांडी ने उपस्थित लोगों और क्षेत्रवासियों को नववर्ष, क्रिसमस, सोहराय और वंधना पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जिससे माहौल और भी सौहार्दपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष देबीलाल हंसदाक, उपाध्यक्ष अशोक भगत, अल्पसंख्यक सचिव अब्दुल बनीज, जिला संगठन सचिव मुनिराम मरांडी, कालिदास टुडू, लालबाबू अंसारी, विश्वजीत दास, कुबराज मरांडी, मोईन आलम, शाहजहां अंसारी, अनिसूर रहमान, सिकंदर अली, सुनील टुडू सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम न सिर्फ कंबल वितरण का अवसर बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जनप्रतिनिधि जब जनता के दर्द को समझते हैं, तब शासन सच मायनों में संवेदनशील बनता है।
Leave a comment