रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड सरकार के द्वारा आज पतरातु प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है इसी के तत्पश्चात आज प्रखंड अंचल कार्यालय स्थित स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खानापूर्ति किया गया है, जनता एवं स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, यहां सिर्फ सहिया दीदी लोग को बुलाकर सभी काउंटर में बैठा दिया गया है और सिर्फ सहिया दीदी लोग ही नजर आ रही थी जनता कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा थी , आम जनता को जानकारी के अभाव के चलते स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आज पतरातू प्रखंड के आम जनता स्वास्थ्य से वंचित रह गए। पंडाल और काउंटर तो अनेकों बनाए गए लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए किया गया, सिर्फ खानापूर्ति किया गया। श्री सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत माननीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद जी से करूंगा और इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करूंगा ।
Leave a comment