
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने लोकभवन जाकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी से शिष्टाचार मुलाकात की। विधायक ने राज्यपाल को झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन कार्य एवं दायित्व नियमावली 2025 को सुदृढ़ वैधानिक एवं क्रियाशील बनाने को लेकर सुझाव देने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि गठित झारखंड राज्य विधानसभा एवं पुर्नवास आयोग सभी सुझावों के समावेश करने से झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग केवल परामर्श निकाय नहीं रहेगा बल्कि एक स्वतंत्र सशक्त एवं अर्थ न्यायिक संस्था के रूप में स्थापित होगा जो विकास एवं न्याय दोनों के बीच संतुलन कायम रख सकेगी। यह आयोग न केवल विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा करेगा बल्कि झारखंड को एक मानव केंद्रित विकास मॉडल की दिशा में अग्रसर करेगा।
साथ ही उन्होंने राज्यपाल का ध्यान हजारीबाग जिला अंतर्गत एनटीपीसी की कई परियोजनाओं, सीसीएल की परियोजनाओं एवं रामगढ़ जिला अंतर्गत पीवीयूएनएल पतरातू परियोजनाओं से संबंधित विस्थापित परिवारों के मुआवजाओं रोजगार एवं पुनर्विस्थापन संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
विधायक ने राजपाल से सभी निर्णय के अनुपालन की उच्च स्तरीय निगरानी सुनिश्चित करते हुए विस्थापितों परिवारों को मुआवजा रोजगार व पुनर्विस्थापन संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण करने को लेकर जिला प्रशासन व परियोजना प्रबंधन को आवश्यक निर्देश देने विस्थापित परिवारों को के मूलभूत अधिकारों की रक्षा को लेकर आवश्यक संवैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मौके पर कर्मचारी साव ,सुंदर गुप्ता, विनोद नायक, किशोर महतो भोला महतो संतोष कुमार ,गणेश साव मौजूद रहें ।
Leave a comment