कार्यक्रम स्थल पहुंचे विधायक। एसडीपीओ। समाजसेवी निशि पांडेय सहित अन्य सभी अतिथियों का अंग वस्त्र व बूके देकर स्वागत की गई
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में आज हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला मुहर्रम शांति, सौहार्द व भाईचारे के बीच मनाई गई।इस बीच भुरकुंडा ऊपर धौड़ा। बिरसा चौक। जवाहर नगर। लपंगा बस्ती चिकोर से लोग ढोल नगाड़े और ताजिया के साथ जुलूस निकाली गई जो भुरकुंडा बाजार मेन रोड का भ्रमण करते हुए पेट्रोल पंप एयरटेल टावर तक गई जिसके बाद जुलूस की वापसी हुई।

वहीं जुलूस में मुख्य अतिथि समाजसेवी निशि पांडेय उपस्थित हुई जिनका स्वागत कमेटी के लोगों द्वारा अंग वस्त्र व बूके देकर स्वागत किया गया। वहीं समाजसेवी निशि पांडेय ने कहा रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड एकता और सौहार्द वातावरण का प्रतीक है जहां लोग एक-दूसरे के त्यौहार में प्रेम भावना और कुशलता पूर्वक उसमें शामिल होकर सफल बनाने का कार्य करते आ रहे हैं।और इस मोहर्रम के मौके पर आज पतरातु भुरकुंडा ऊपर धौड़ा। बिरसा चौक इत्यादि जगहों पर शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार व मुखिया अजय पासवान द्वारा लोगों से आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का अपील की गई थी।मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अमित कुमार।एस आई अक्षय कुमार।मुखिया अजय पासवान। मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मांझी। चमन लाल। प्रेम विश्वकर्मा। रोबिन मुखर्जी इत्यादि सभी लोगों को कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर बूके देकर स्वागत किया गया। वहीं भदानीनगर लपंगा बस्ती में भी मोहर्रम के ताजिया जुलूस में विभिन्न चौक चौराहों जुलूस घूमते हुए लोग हसन हुसैन का नारा लगाते हुए लाठी प्रतियोगिता का करतब दिखाई गई। जिसकी मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजदीप कुमार रहें। साथ में कमेटी के बारीक अंसारी। आजाद अंसारी। रईस आलम इत्यादि दें।

बताते चलें कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रोड पर पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई थी।मुहर्रम को लेकर च्पपे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। जिसे लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार।एस आई अक्षय कुमार ने अपनी निगरानी बनाए रखें ।
Leave a comment