डकरा : मोनेट प्रबंधन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है मोनेट प्रबंधन हमेशा से ही आम कोयलांचलवासीयो के लिए काम करते आ रही है अभी छठ पूजा के शुभ अवसर पर आप सब ने देखा ,प्रबंधन हर एक प्रयास की ताकि आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिले, उसी तरह आप यहां के सड़क को देख लीजिए ,साथ ही प्रदुषण के सवाल पर अब हर एक जगह स्प्रिंकलर लगा हुआ है ताकि धूल गर्दा से आम जनता को राहत मिल सके प्लांट के हर तरफ हरियाली हो इसके लिए पेड़ पौधों भी लगाया गया है साथ ही पेड़ पौधों के रखरखाव की लिए भी काम कर रही हैं प्रबंधन को जहा भी लगता है

आम जनता प्रभावित हो रही है वैसे सभी जगह को चिन्हित किया गया है साथ ही बदलाव की प्रक्रिया निरंतर जारी है सोना डूबी नदी का साफ सफाई व स्वच्छ जल आम ग्रामीण को कैसे मिले इसके लिए हर तरफ ऊची ऊची बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है ताकि कोयला की एक भी अंश नदी में न गिरे व नदी को बचाया जा सके..प्रबंधन जमीनी स्तर पर अभी कई योजनाओं के लिए कृतसंकल्पित है जो आगे आनेवाले समय में कोयलांचल वासियों को दिखाई देगा।
Leave a comment