ट्राफिक जवान चालान काटने में मस्त जनता त्रस्त

धनबाद शहर के गया पुल में स्कूल बस की चपेट मे आते आते बचा मोटरसाइकिल सवार बताते चले गया पुल के नीचे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है पुल के नीचे गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाती है वहीं आज दोपहर स्कूल की बस जब गया पुल के थोड़े ही अंदर प्रवेश की और मोटरसाइकिल सवार बस के बगल से गुजरने के क्रम में बस के टायर के नजदीक गिरा सभी के शोर गुल करने से बस ड्राइवर ने बस रोक दिया और मोटरसाइकिल घायल होने से बच गया बस के उपचालक एवं एक राहगीर ने मोटरसाइकिल सवार को उठाया इन दिनों भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है पुल के नीचे बड़े बड़े गड्ढे है और उन गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती है वहीं अगर बात करे ट्रैफिक जवान की तो वह चालान काटने में मस्त उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं
Leave a comment