लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान
लोहरदगा: लोहरदगा बगड़ू भूषाड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुनिता उरांव ने एक बयान जारी कर कहा है कि लोहरदगा के माननीय सांसद सुखदेव भगत द्वारा देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में आदिवासियों के धार्मिक पहचान और अस्मिता से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को लेकर मुखर होकर सरकार से “सरना धर्म कोड” लागू करने की मांग की है, जो सराहनीय है।और वे इसके लिए बधाई के पात्र हैं। सुखदेव भगत ने लोकसभा चुनाव के समय मतदाताओं से कहा था कि यदि लोहरदगा की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला और मैं सांसद बना तो संसद सत्र के पहले दिन हीं मैं सरना कोड और जनगणना काॅलम में अलग से गणना हेतु सूचिबद्ध कराने के लिए आवाज उठाऊंगा और इस वादे को पूरा किया। सुनिता उरांव ने कहा कि निश्चित तौर पर सांसद सुखदेव भगतनश ने एक संघर्षशील, संवेदनशील और वचनबद्धता को साबित किया है, जो झारखंड के लोगों खासकर आदिवासियों के लिए गर्व की बात है। सुनिता उरांव ने कहा कि हम सभी पूर्ण रूप सेआशान्वित है कि भविष्य में भी लोहरदगा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद हमेशा तत्पर दिखेंगे।
Leave a comment