धनबाद के बरवाड़ा कुर्मी डीह में बाईकर्स प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन किया गया इसी दौरान बतौर और मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौलाना मुफ्ती हई साहब ने दुआएं कर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे दुकान के ओनर मोहम्मद आमिर अख्तर ने बताया कि यह हमारे यहां हर कंपनी की मोटरसाइकिल सेल एंड एक्सचेंज किया जाता है उन्होंने बताया कि हमारे यहां हर प्रकार की गाड़ियां हर कंपनी की उपलब्ध है एक ही छत के नीचे ग्राहकों के लिए किफायती दामों में मोटरसाइकिल उपलब्ध है मैं ग्राहकों से अनुरोध करता हूं के एक बार अवश्य पधारे और सेवा का मौका दें मौके पर उपस्थित रहे सोहेल अख्तर कजरा अख्तर समीम खान जून आलम जमशेद आलम औरंगजेब आलम अनवर आलम शाहबाज आलम दानिश खान मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Leave a comment