
बृहस्पतिवार दिनांक 30.05.2024 को नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने सफाई शाखा के साथ बैठक आहूत की।बैठक में उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार, मो महफुज आलम, प्रधान जमादार दीपक कुमार, पर्यवेक्षक चुम्मू राम, सभी वार्ड जमादार उपस्थित थे।

नगर आयुक्त ने मानसून से पूर्व सभी मुख्य नालो की सफाई का निदेश दिया।सभी मुख्य सड़क पर नियमित साफ सफाई, झाड़ू लागाने ,सड़क नालियों के आस पास उगे हुए झाड़ियों की सफाई का निदेश दिया।
मतगणना स्थल बाजार समिति में और आस पास विशेष सफाई का निदेश दिया।प्रचंड गर्मी को देखते हुए , वार्ड जमादार को आश्रय विहीन पथिको को आश्रय गृह में पहुंचाने का आदेश दिया है।
Leave a comment