गिरिडीह जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया है, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान हरिचक निवासी टुपलाल दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास के रूप में की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी हुई है।
Leave a comment