भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के मैदान में बीते रविवार को 150 कौवों की रहस्यमयी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया है। इस घटना की सूचना तत्काल फॉरेस्ट विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने कौओं को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत कौए अनुमंडल ग्राउंड स्थित पेड़ों के आसपास और नीचे जमीन पर पड़े हुए थे। एक ही जगह पर इतनी बड़ी संख्या में कौओं की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने आगे कहा हमने इससे पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी। जब मैदान में पहुंचा तो चारों ओर कौए मृत पड़े हुए थे, जिनकी संख्या करीब डेढ़ सौ के आसपास थी।
फॉरेस्ट विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मौत ठंड की वजह से लग रही है। हालांकि एक साथ इतनी संख्या में हुई मौत ने विभाग को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत कौओं को जब्त कर लिया गया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।
Leave a comment