रामगढ़ जिले के भदानीनगर भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप एक कार ब्रेजा कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक गोविंद महतो बरकाकाना निवासी कार जेएच 24 ई- 9730 गिद्दी सी से बरकाकाना की ओर जा रहा था। तभी अचानक सामने से कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गया। घटना में कार सवार सभी सुरक्षित है किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है। जबकि कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गया।कार को भदानी नगर पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने लाई गई।
Leave a comment