रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
बिरसा चौक भुरकुंडा में शनिवार को न्यू राधे होटल का उटघाटन हुआ। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ़ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने फीता काट कर किया।मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने कहा हमारी शुभकामनाएं है होटल प्रबंधक मेराज अंसारी यहां पर आने वाले सभी ग्राहकों को अपने अतिथि स्वरूप सम्मान देंगे साथ ही रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए विशेष लजीज व्यंजन परोसा जाएगा। इसके अलावा फास्ट फूड, स्वादिष्ट भोजन, डायबिटीज के लोगों के लिए शुगर फ्री की व्यवस्था की जाए।मौके पर होटल संचालक मेराज अंसारी और संतोष चौधरी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में लजीज भोजन, मिठाई और नास्ता की उत्तम व्यवस्था होगी। आगे कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पूंजी है।इस अवसर पर मेहर फातिमा, मो समीर, नासिम उद्दीन,रहमत अंसारी, खेरुद्दींन अंसारी, युशुफ अंसारी, जियाउद्दींंन, रवि , रोशन, राज, कन्हैया, पवन, बबलू कुमार इम्तियाज, सूरज कुमार पासवान, रोशन कुमार, हारून रसीद, राहुल सोनकर, रामु खाटिक आदि मौजूद थे।
Leave a comment