हजारीबाग शहर के रांची पटना रोड स्थित क्षितिज अस्पताल के समीप उषा ट्रेडर्स के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन रविवार को देर शाम किया गया। उद्घाटन बतौर अतिथि के रूप मे शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, समाजसेवी प्रदीप प्रसाद एवं घाटोंटाँड वेस्ट बोकारो यूनियन के अध्यक्ष महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जिसके पश्चात संचालक के द्वारा अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों ने नवीन प्रतिष्ठान का अवलोकन किया।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि लोगों को उचित मूल्य पर उषा ट्रेडर्स से उनकी जरूरतों का सामान मिलेगा। साथ ही कहा कि बदलते वक्त के साथ हर लोगों की जरूरत की चीजों में सम्मिलित हो गया है ऐसा प्रतिष्ठान।
मौके पर संचालक टी.एन प्रसाद ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में मार्बल, टाइल्स, ग्रेनाइट से संबंधित सभी प्रकार के समान उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। साथ ही संचालक ने बताया कि यहां आने वाले ग्राहकों का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा हमारे प्रतिष्ठान में खासतौर पर सोमानी कंपनी के समान उपलब्ध रहेंगे।

Leave a comment