ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ। मां सरस्वती , ओम ,भारत माता एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन हुआ.तत्पश्चात विद्यालय के समस्त आचार्य व बहन भैया -बहनों द्वारा भक्ति पूर्ण वातावरण में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ हुआ। सुंदरकांड के संगीतमय पाठ में आनंद पांडेय ,पारस इंद्र गुरु एवं समिति सदस्या शोभा देवी की सहभागिता रही। सभी आचार्य, आचार्या ,भैया- बहनों एवं अभिभावकों ने हवन किया। इस अवसर पर भैया – बहनों को चंदन का तिलक लगाकर नए सत्र का आगाज किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का प्रारंभ होता है ।

भैया -बहनों के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु भगवान की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है । भैया -बहनों में सकारात्मक क्षमता का विकास हो जिससे भैया – बहन विद्यालय तथा परिवार को समाज में प्रतिष्ठित कर सकें । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भैया बहनों एवं उपस्थित अभिभावकों को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नये सत्र में हम सब नई ऊर्जा ,नए संकल्प, नई शक्ति के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हों ।

पूजन का कार्य विद्यालय के आचार्य विष्णु दत्त पांडेय ने कराया ।पूजन में विद्यालय के आचार्य राजीव कुमार सिहं, अमर कांत शुक्ला ,प्रमेंद्र सिहं , श्याम सुंदर कुमार सहित सभी आचार्य- आचार्या की सहभागिता रही। अंत में भैया -बहनों एवं उपस्थित अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
Leave a comment