
डकरा : केडीएच कचरी मोड़ में रविवार को एक आवश्यक बैठक रखी गई ।जिसकी अध्यक्षता प्रदीप भोगता तथा संचालन रामजतन गंझू ने किया।बैठक मे सर्वसम्मति से दस जनवरी को प्रथम स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर दिवस पर बरटोला ,केडीएच स्थित नीलांबर पीतांबर चौक का नामकरण किया जाना है । बैठक में समिति का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष गोपाल गंझू सचिव रामजतन गंझू कोषाध्यक्ष रवि गंझू का भी चयन किया गया।इस बैठक में मिथुन गंझू, रामजीत गंझू, लालाजीत गंझू, गोपाल गंझू,बासुदेव गंझू, राजेश गंझू, राजेश उरांव,रवि गंझू, मुनेश्वर गंझू,मोहन गंझू, महेंद्र गंझू, अर्जुन गंझू, प्रकाश गंझू, रामेश्वर गंझू,राजू सिंह, दिलिप गंझू आदि उपस्थित थे।
Leave a comment