
16-07-2023 को सामुदायिक भवन सह वन चेतना केंद्र के प्रांगण में NMOPS/ JHAROTEF( Jharkhand officer teacher employee Federation) हजारीबाग जिला इकाई के नई जिला कार्यकारिणी पुनर्गठन के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश एवं अभ्यर्थी नामांकन पत्रों का वितरण हेतु संगठन सचिव,हजारीबाग जोन,श्री रोशन एलेन मरांडी की अध्यक्षता में एवं प्रांतीय पर्यवेक्षको की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई
- नई जिला कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन हेतु चर्चा की गई
- सदस्यता अभियान की तीव्र गति प्रदान करना
- जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन अगस्त दिनांक 06/08/2023 दिन रविवार को सर्वसम्मति से निश्चित किया गया है
बैठक में निम्नांकित सदस्य उपस्थित थे रविंद्र चौधरी मुख्य संगठन सचिव,अमित राम मुख्य मीडिया प्रभारी,रामविलास पासवान सोशल मीडिया प्रभारी,शिल्पा सुहासिनी प्रांतीय प्रवक्ता,रंजीत कुमार वर्मा जिला संयोजक,जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष,प्रकाश कुमार संरक्षक, किशोरी महतो,संदीप राणा,मधुसूदन कुमार सिंह,संजय चंद्र, देवेंद्र कुमार,विनोद कुमार रवि,संदीप कुमार,गणेश प्रसाद,विनय कुमार सिंह, अवध बिहारी गोप, विजय कुमार वर्मा, विजय राणा,सुखदेव यादव, राजन गुरुंग, अभिनव गुप्ता,निवेश सिन्हा,रवि रंजन सिंह,प्रत्यूष बनर्जी,संदीप कुमार,राजकुमार दास,क्रिपेश कुमार, निधिश कुमार, मिहिर कुमार मिश्रा,अर्जुन राम, मनोज कुमार।
Leave a comment