हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी द्वारा आज खुटरा पंचायत में वहां के लाभुकों को जिन्हें प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला है उनको अपने अंदाज में समझाते हुए और सख्त निर्देश देते हुए इस योजना का सही से पालन करें और कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए 11 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह समझाया गया कि अपने आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करें और उसमें किसी तरह की विलंब या बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह सब समझाते हुए उन्होंने सब सभी 11 लाभुकों को नोटिस जारी किया और कहा कि आप लोग आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करें नहीं तो सख्त करवाई होगी और सभी लाभुकों की राशि के हिसाब से उनके काम का सर्वेक्षण किया और पेमेंट की किस्त का भी जायजा लिया बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी अपने प्रखंड के विकास के लिए जैसे मानो ठान लिया हो कि किसी भी तरह के सरकारी योजना में गड़बड़ी नहीं होने देंगे और सभी चीजों पर बारीकी से नजर रख रही हैं प्रखंड का विकास काफी ऊंचाई पर है और जनता में भी इनके कार्य से प्रसन्न है बता दें कि जिन 11 लाभुकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित हैं जिनको नोटिस जारी किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं -अंजू देवी, शाहिदा खातून, महावीर यादव, रंजू देवी, भोला सिंह, सबीना खातून ,दीपा देवी, नारायण राणा ,लीला देवी, आशा देवी और कुसमी देवी हैं।
Leave a comment