रामगढ़ जिले के पतरातु में केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक के मजदूरों द्वारा आज पीवीयूएनल लेबर गेट के समक्ष प्रदर्शन किया ।

पीवीयुएन पावर प्लांट के निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ भी खूब नारे लगाए इस मौके पर यूनियन के नेता विष्णु कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ संपूर्ण देश में मजदूर किसान ग्रामीण का समर्थन से आज बंदी का प्रभाव दिखा जा रहा है। उन्होंने लेबर कोर्ट को निरस्त करने मजदूरों को शोषण करना बंद करने मजदूरों को 26000 न्यूनतम मजदूरी देने सहित कई मांग की है।विष्णु कुमार जिला सचिव सी पी आई , मनोज महतो इत्यादि
Leave a comment